
ग्रेटर नोएडा । भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवाला के नेतृत्व में चल रही गंगाजल संकल्प यात्रा तीसरे दिन दादरी विधानसभा के कई गांवों में पहुंची। कांग्रेसियों ने ग्रामीणों को संकल्प पत्र देने के साथ-साथ गंगाजल की बोतल भी भेंट की। राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि गंगाजल संकल्प यात्रा के तहत प्रत्येक गांव के घर-घर जाकर कांग्रेसियों द्वारा लोगों से सीधा जनसंवाद किया जा रहा है। उन्हें संकल्प पत्र देने के साथ-साथ गंगाजल की बोतल भेंट की जा रही है। संकल्प यात्रा के दौरान प्रत्येक गांव में बुजुर्गों व समाजसेवियों को भी सम्मानित किए जाने का काम किया जा रहा है। सादुल्लापुर गांव में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रकाश नागर ने कहा कि गंगाजल संकल्प यात्रा को क्षेत्रवासियों का पूरा सहयोग मिल रहा है। युवा नेता तेजवीर सिंह और युवा कांग्रेस ग्रेटर नोएडा ग्रामीण के अध्यक्ष संदीप नागर ने युवाओं का आह्वान किया कि वह गंगाजल संकल्प यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का संकल्प लें। इस मौके पर राजेंद्र मुखिया, संदीप नागर, अरविंद नागर, यशपाल भाटी, सुमित भाटी, सुरुचि सिंह, बिंदर मास्टर, मास्टर राम सिंह, मास्टर प्रवीण नागर, मास्टर सुनील नागर, मास्टर भूपेंद्र सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।