लावा कर्मचारियों ने कंपनी गेट पर किया हंगामा, मिला आश्वासन

नोएडा। सेक्टर-63 स्थित लावा कंपनी के कर्मचारियों ने आज समय पर सैलरी न मिलने, निर्धारित अवधि से ज्यादा काम कराने तथा सप्ताहिक अवकाश न देने के विरोध में कंपनी के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। श्रमिकों ने कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की और गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। लावा कंपनी के कर्मचारी पिछले काफी समय से वेतन को बढ़ाने तथा समय पर वेतन भुगतान किए जाने, काम के घंटे निर्धारित करने तथा साप्ताहिक अवकाश दिए जाने की मांग कर रहे थे। कंपनी प्रबंधन द्वारा मांगों पर कोई ध्यान न दिए जाने से नाराज श्रमिकों ने आज कार्य बहिष्कार कर कंपनी के गेट पर प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। श्रमिकों का आरोप था कि कंपनी में श्रम कानूनों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। बड़ी संख्या में कर्मचारियों के प्रदर्शन करने की सूचना मिलने पर थाना फेज-3 पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय अंकुर अग्रवाल ने श्रमिकों से वार्ता कर उन्हें शांत कराया। इसके पश्चात उन्होंने कंपनी प्रबंधन व श्रम विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर श्रमिकों से वार्ता कराई। वार्ता के पश्चात कंपनी प्रबंधन व श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा मिले आश्वासन से श्रमिक आस्वस्त हो गए और काम पर वापस लौट गए।