मामूली विवाद में युवक को चाकू घटना, दो गिरफ्तार

PU

नोएडा। थाना रबूपुरा क्षेत्र के मेहंदीपुर गांव में बीती रात को आपस में बैठकर कुछ लोग शराब पी रहे थे। इसी बीच उनमें विवाद हो गया। विवाद में 6 लोगों ने एक व्यक्ति के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि थाना रबूपुरा क्षेत्र के मेहंदीपुर गांव में रहने वाले मोहित, मोनू, उन्नव, गौरव, मुस्लिम, बब्बर तथा सोना आदि बीती रात को एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। उन्होंने बताया की शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर सोना व अन्य लोगों में कहासुनी हो गई।

अपर उपायुक्त ने बताया कि मोहित, मोनू आदि ने सोना के ऊपर जान से मारने की नियत से चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल पीड़ित युवक को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में घायल युवक के भाई नाजिम ने मोहित, मोनू ,उन्नव, गौरव, मुस्लिम व बब्बर को नामित करते हुए हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुस्लिम व बब्बर को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।