उद्यान व जनस्वास्थ्य विभाग में 32 साईट स्टोर का लोकार्पण

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के उद्यान एवं जनस्वास्थ्य विभाग के नवनिर्मित 32 साइट स्टोरों का लोकार्पण सीईओ श्रीमती रितु माहेश्वरी एवं एसीईओ नेहा शर्मा के द्धारा सेक्टर-8 स्थित उद्यान नर्सरी में किया गया।

कार्यक्रम में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सीईओ श्रीमती रितु माहेश्वरी ने कहा कि नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन द्वारा आपके हित के मुद्दों को हमारे समक्ष बहुत ही मजबूती से उठाया जाता है और हमारा भी पूरा सहयोग कर्मचारियों को मिल रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। उन्होंने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए और अधिक लग्न एवं मेहनत से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। सीईओ ने नवनिर्मित साईट स्टोर एवं शौचालय के लिए एसोसिएशन को बधाई दी।

नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन अध्यक्ष चौ. राजकुमार सिंह ने बताया कि प्राधिकरण के उद्यान विभाग एवं जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को बारिश के मौसम में धूप में सुबह के समय उपस्थिति दर्ज होने के समय एवं दोपहर के भोजन करने के लिए कोई भी स्थान उपलब्ध नहीं था। उद्यान एवं जनस्वास्थ्य विभाग में काफी महिला कर्मचारी कार्य कर रही है लेकिन शौचालय न होने के कारण उनको भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इसी के मद्देनजर नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन ने प्राधिकरण अधिकारियों के सामने इस मांग को बेहद मजबूती के साथ रखा और और उसी का परिणाम है कि आज नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में स्थित साईट स्टोर निर्माण करते हुए कर्मचारियों को प्रदान कर दिए गए हैं। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने समस्त कर्मचारियों की तरफ से मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी इंदु प्रकाश सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक वीके रावल, उप निदेशक उद्यान महेंद्र प्रकाश, महासचिव महेश चंद, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा, वीरपाल, प्रमोद यादव, बिजेंद्र लोहिया, थान सिंह, राजेंद्र सिंह, गौरव बंसल, नथोली सिंह, कंवरपाल सिंह, कुसुम पाल सिंह, गोपाल शर्मा, जगपाल सिंह, धर्मपाल भाटी, राकेश भाटी, गोपाल शर्मा, अरुण झा, श्रवण चौहान, सुभाष, तरूण तिवारी नंदलाल सहित काफी संख्या में कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Pin Share