
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिला कारागार में मानवता की एक अनूठी मिसाल पेश की गई है। कामायनी फाउंडेशन ने कड़ाके की सर्दी में कैदियों की मदद के लिए आगे बढ़कर कंबल वितरण का सराहनीय कार्य किया। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार सैन ने जेल अधिकारियों की उपस्थिति में यह वितरण किया। कड़ाके की सर्दी में इस तरह की पहल से कैदियों को राहत मिलेगी। यह कार्य न केवल मानवीय सेवा का उदाहरण है, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन का संदेश भी देता है। कैदियों ने भी इस सहायता के लिए कामायनी फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक बिर्जेश सिंह, जेलर राजीव सिंह और डिप्टी जेलर शिशिर कुशवाहा ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया। कामायनी फाउंडेशन की टीम में एडवोकेट कविता नागर, बिर्जेश ठाकुर और शिवम् मावी सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। जेल अधीक्षक ने इस मानवीय पहल के लिए फाउंडेशन का विशेष धन्यवाद किया।