सोसाइटी की 7वीं मंजिल से नीचे गिरी बच्ची, हालत नाजुक

PU

नोएडा । थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर-45 स्थित एक सोसाइटी के सातवीं मंजिल से नीचे गिरी बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। उपचार के लिए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया है। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि सेक्टर 45 स्थिति ईस्ट सफायर नामक सोसायटी में रहने वाली श्रीमती बदरा प्रकाश श्रीवास्तव की डेढ़ वर्षीय बेटी कामाक्षी मंगलवार शाम को उनकी गोद से फिसल कर नीचे गिर गई। वह अपनी सोसाइटी के सातवी मंजिल पर रहती हैं। उन्होंने बताया कि अत्यंत गंभीर हालत में बच्ची को नोएडा के नियो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से  उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए बुधवार तड़के उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि बच्ची की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि बच्ची के इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार उसका ऑपरेशन होना है। अगर ऑपरेशन सफल रहता है तो बच्ची की बचने की संभावना ज्यादा है।

Please follow and like us:
Pin Share