

गाजियाबाद , नोएडा। सेक्टर-75 स्थित अपेक्स एथेना सोसाइटी में मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गाजियाबाद में तैनात डिप्टी कमिश्नर ने अपनी सोसाइटी की 15वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और इसी कारण मानसिक तनाव में थे। क्या है पूरा मामला? प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक जीएसटी कमिश्नर ई-टॉवर में रहते थे और कई वर्षों से कैंसर से जूझ रहे थे। बीमारी के कारण उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा था, जिससे वे मानसिक रूप से भी बेहद परेशान थे। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने बीमारी को आत्महत्या का कारण बताया है। सुसाइड नोट में लिखा है कि वे लंबे समय से दर्द और मानसिक तनाव झेल रहे थे और अब इससे छुटकारा पाना चाहते थे।उनकी इस दुखद मौत से सोसाइटी में शोक का माहौल है।पुलिस जांच में जुटी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिजनों से बातचीत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मानसिक तनाव में थे अधिकारी सूत्रों के अनुसार, डिप्टी कमिश्नर अपनी बीमारी को लेकर काफी चिंतित रहते थे। डॉक्टरी इलाज के बावजूद वे धीरे-धीरे शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर हो रहे थे। पुलिस इस मामले में उनके परिजनों और करीबी लोगों से भी पूछताछ कर रही है। मानसिक स्वास्थ्य को लेकर बढ़ती चिंता इस घटना ने एक बार फिर मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए मानसिक रूप से मजबूत रहना बेहद जरूरी है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी स्थिति में परिवार और दोस्तों का भावनात्मक समर्थन बेहद जरूरी होता है।