
नोएडा । सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठे दिन सेव लाइफ फाउंडेशन के सहयोग से परिवहन विभाग ने बस, ट्रक, टेंपो, टैक्सी, ई रिक्शा चालकों को फर्स्ट रिस्पांडर का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान सभी वाहन चालकों को दुर्घटना के बाद उनकी जिम्मेदारी के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के उपरांत सभी वाहन चालकों को अंगदान करने के लिए प्रेरित करने वाली वीडियो दिखाई गई जिससे किसी भी दुर्घटना के बाद अंगदान से किसी घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सके।
-सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान 27 वाहन सीज
एआरटीओ प्रवर्तन प्रशांत तिवारी ने बताया कि सेक्टर-32 स्थित सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में वाहन चालकों को फर्स्ट रेस्पॉन्डर का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान ऑनलाइन प्रशिक्षण में वाहन चालकों को वाहन चलाते समय शहर के भीतर और राजमार्गों पर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया, जिससे सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सके। इसके अलावा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा संबंधी पंपलेट भी वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ भी दिलाई गई। एआरटीओ प्रशासन श्री तिवारी ने बताया कि बकाया कर वाले वाहनों के खिलाफ चलाए गए अभियान में 27 वाहनों को सीज किया गया।