
जेवर। जेवर में साबौता अंडर पास पर रविवार को भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत हुई। महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि तीनों नए कृषि कानून वापस होने तक किसान पीछे नहीं हटेंगे। पांच सितंबर को संयुक्त मोर्चे की मुज्जफरनगर में होने वाली महापंचायत में आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। इस दौरान पुलिस व पीएसी बल तैनात रहा।
राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों की जमीन पर पूंजीपतियों का कब्जा करना चाहती है। अभी कई नए कानून आएंगे। बिजली का भी एक नया कानून आ रहा है। दो पशु रखने वाले किसान को कामर्शियल विद्युत कनेक्शन लेना पड़ेगा। दूध खुला बेचने पर रोक लग जाएगी। पैकेट का दूध ही बिकेगा। मंडी को समाप्त कर बड़ी कंपनियों को गोदाम बनाने के लिए दे दिए जाएंगे। उन्होंने किसानों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि पांच सितंबर को संयुक्त मोर्चे की महापंचायत में इन मुद्दों पर चर्चा होगी। इसमें कई राज्यों से किसान व संगठन हिस्सा लेंगे। इस मौके पर महेंद्र सिंह चोरौली, प्रकाश फौजी, राकेश चौधरी, धर्मेंद्र चोरौली, युद्धवीर सिंह, पवन खटाना, सुभाष चौधरी, मटरू नागर, सुनील प्रधान, अनित, राकेश, विनोद, शमशाद सैफी, परविदर अवाना, विकास आदि मौजूद रहे।