रदर्शन कर दी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी

PU

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर स्थित मिग्सन ग्रीन मेंशन सोसायटी के निवासियों का लगातार पांचवें सप्ताह धरना-प्रदर्शन जारी रहा। निवासियों ने सड़क पर रैली निकालकर अपना आक्रोश जताया। इसमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल हुए। सोसायटी के मुख्यद्वार से रैली निकालकर रखरखाव प्रबंधन के कार्यालय पहुंचे। इस दौरान निवासियों ने यूपीसीडा के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। लोगों का आरोप है कि छह साल पहले फ्लैट की कीमत का पूरा भुगतान कर दिया गया, लेकिन अभी तक फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हुई है। अधिभोग व अदेय प्रमाण पत्र मिले बगैर फ्लैट खरीदारों को कब्जे दे दिये गए। पिछले छह साल से फ्लैट खरीदार अपने स्वजन के साथ रह रहे हैं। सोसायटी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। प्रशासन आंख बंद करके बैठा है। यदि कोई हादसा घटित होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई व फ्लैट रजिस्ट्री जल्द कराने की मांग की। निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई व फ्लैट की रजिस्ट्री न होने पर आगामी विधानसभा के चुनावों का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। प्रदर्शनकारियों में सुनील शर्मा, शैलेंद्र सिंह, प्रशांत ठाकुर, वीरेंद्र चौधरी, डाक्टर हरेंद्र सिंह, मोहन गौड़, केपी गुप्ता, प्रकाश चंद्र मिश्रा, मधुसूदन भट्ट, श्रीकुमार, अमित आदि मौजूद रहे। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की मेफेयर रेजीडेंसी सोसायटी के निवासियों का लगातार सातवें सप्ताह भी धरना-प्रदर्शन जारी रहा। प्रदर्शन में सोसायटी की महिलाएं व बच्चे भी शामिल हुए। लोगों ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर पैदल मार्च निकाला। बिल्डर विरोधी नारे लगाते हुए निवासियों ने मूलभूत सुविधाओं की मांग की। सोसायटी के लोगों का आरोप है कि पिछले सात सप्ताह से बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा समेत मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन बिल्डर अथवा प्राधिकरण के अधिकारियों ने सुध नहीं ली है। बिल्डर रेरा के आदेशों को भी दरकिनार कर रहा है। बिल्डर पर प्राधिकरण यूपी रेरा द्वारा कोई जमीनी कार्रवाई नहीं की गई है। बिल्डर की परियोजना अब भी निर्माणाधीन है। फ्लैट पर कब्जा मिलने के बाद 70 परिवारों ने रहना शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारियों में प्रतीक बैजल, विवेक, रेनू, कमल किशोर, रवि चौधरी, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।