शनिवार व रविवार को बाजार खोलने की मांग, सीएम को भेजा पत्र

PU

नोएडा । कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने शनिवार और रविवार को बाजार खोलने की मांग की है। इस संबंध में कैट ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी भेजा है। कैट एनसीआर के संयोजक एवं सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने पत्र में कहा कि कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने के कारण कई राज्यों में सातों दिन बाजार खुलने लगे हैं जबकि उत्तर प्रदेश में अभी भी शनिवार और रविवार को बाजार बंद रखने के निर्देश हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की संख्या काफी कम है ऐसे में शनिवार एवं रविवार के लॉक डाउन को व्यापारी हितों के लिए हटाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 2 दिन बाजार बंद होने का सबसे ज्यादा फायदा ई-कॉमर्स कंपनियों को हो रहा है। ई-कॉमर्स कंपनियों का व्यापार इस महामारी के दौरान 7 प्रतिशत से बढ़कर 28 प्रतिशत हो गया है यदि इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो ई-कॉमर्स कंपनियों  की वजह से परंपरागत व्यापार मृतप्राय हो जाएगा। श्री जैन ने मुख्यमंत्री से मांग की कि शनिवार एवं रविवार को बाजार खोलने की अनुमति दी जाए जिससे व्यापारियों को राहत मिल सके और सरकार को भी राजस्व का नुकसान ना हो।

Please follow and like us:
Pin Share