होटल की चटनी में मरा कॉकरोच निकला

PU


नोएडा। शहर के एक होटल में भोजन करने गए वरिष्ठ समाजसेवी ने चटनी में मरा हुआ कॉकरोच मिलने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस और खाद्य विभाग से की। खाद विभाग की टीम ने होटल में छापेमारी की। साफ-सफाई नहीं मिलने पर नोटिस जारी किया। समाजसेवी प्रदीप भाटी ने बताया कि वह मंगलवार की रात दिल्ली से घर लौट रहे थे। इस दौरान वह सिटी पार्क के समीप एक होटल में भोजन करने के लिए रुक गए। प्रदीप भाटी ने खाने का ऑर्डर किया। इस दौरान भोजन करते समय हरी चटनी में उन्हें मरा हुआ कॉकरोच दिखाई दिया। इसका उन्होंने तुरंत वीडियो बनाया और इसकी सूचना पुलिस और खाद्य विभाग को दी। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें साफ दिख रहा है की चटनी में मरा हुआ कॉकरोच पड़ा है। पीड़ित का आरोप है कि होटल में साफ सफाई न होने की वजह से ऐसा हुआ। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर खाद्य विभाग की टीम ने बुधवार को छापेमारी कर साफ-सफाई का जायजा लिया और खाने के सैंपल लिए, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने होटल जाकर चटनी का नमूना लिया और रसोई का निरीक्षण किया। रसोई में साफ-सफाई नहीं मिली। होटल प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया है। नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है

सर्वेश कुमार, सहायक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन गौतबुद्ध नगर

Please follow and like us:
Pin Share