जेवर एयरपोर्ट रोड पर मिला शव

PU


नोएडा। जेवर एयरपोर्ट के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। यह शव जेवर कोतवाली क्षेत्र के गांव साबौता के कंपोजिट विद्यालय के निकट एयरपोर्ट रोड पर स्थित था।स्थानीय लोगों ने बुधवार की देर रात पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। जेवर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 42 वर्ष है। उन्होंने बताया कि मृतक मजदूर प्रतीत होता है। पुलिस को मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं।पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस मृतक की पहचान के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

Please follow and like us:
Pin Share