
ग्रेटर नोएडा । शारदा अस्पताल आयोजित कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बेहतरीन सेवा देने वाली 11 नर्सों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान शारदा अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया। शारदा अस्पताल के मानव संसाधन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। अस्पताल में सराहनीय सेवा देने वाली 11 नर्सों को सम्मानित किया गया। इनमें अफसर अली, अरविंद नपित, बिंटू, दीनदयाल कुशवाहा, हर्षित कूल्लू, कली देवी, कविता, महेश कुमार, पूजा मेहरा, रंजना और सुरभि को शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल दिया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने कहा कि कोविड में जिस तरह से शारदा अस्पताल ने मरीजों की सेवा की वह सराहनीय है। शारदा विवि के प्रो. चांसलर वाईके गुप्ता ने बताया कि कैसे डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी। शारदा ग्रुप के चेयरमैन पीके गुप्ता ने बताया कि जल्द ही जिले का पहला कॉरपोरेट अस्पताल तैयार हो जाएगा। इसमें तमाम आधुनिक सुविधाओं के अलावा कैंसर का बेहतर इलाज होगा। कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने भी नर्सों की सेवा का लोहा माना। उन्होंने बताया कि तीसरी लहर को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं, लेकिन हमें तैयार रहना होगा। इस अवसर पर इमरजेंसी मेडिसीन विभाग के मुखिया डॉ. एम सी मिश्रा, एमएस डॉ. आशुतोष निरंजन, मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. मनीषा जिंदल आदि मौजूद रहे।
-कोरोना के दौर में शारदा अस्पताल ने मरीजों की जो सेवा की वह सराहनीय : नरेंद्र भूषण