इस दिवाली ओप्पो के साथ मनाएं ओप्पो फेस्टिव सीजन

PU

दुनिया का अग्रणी स्मार्ट डिवाईस ब्रांड ओप्पा ने दिवाली पर लोगों की खुशी बढ़ाने के लिए गिफ्टिंग के लिए विशेष आफर प्रस्तुत किए हैं। ओप्पो के फेस्टिव आॅफर 2022 में ग्राहकों को ओप्पोवर्स में रेनो8 प्रो, एंको एक्स2, ओप्पो पैड एयर, एफ21एस प्रो, ए77 और ए57 पर शानदार आॅफर मिलेंगे। ये आॅफर उन्हें फ्लिपकार्ट, एमेजॉन, ओप्पो स्टोर और मेनलाईन रिटेल आउटलेट्स पर मिलेंगे। फ्लिपकार्ट पर आॅफर ओप्पो के10 (6जीबी वैरिएंट) और ओप्पो के10 5जी (8जीबी वैरिएंट) 1500 रु. के डिस्काउंट पर मिलेगा। ओप्पो एफ19 प्रो$ 2000 रु. के डिस्काउंट पर मिलेगा। ओप्पो रेनो और एफ सीरीज के स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को तीन महीने तक की अवधि के लिए नो कॉस्ट ईएमआई मिलेगी, जबकि ओप्पो ए सीरीज के स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को तीन महीने की नो कॉस्ट ईएमआई मिलेगी। एक्सचेंज आफर में रेनो8 प्रो और रेनो8 खरीदने वाले ग्राहकों को क्रमश: 4000 रु. और 3000 रु. का बेनेफिट मिलेगा, जबकि एफ21 प्रो एक्सचेंज में खरीदने पर ग्राहकों को 2000 रु. का बेनेफिट मिलेगा। इनके अलावा 5000 रु. से ज्यादा की खरीद के लिए आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक कार्ड द्वारा भुगतान करने पर ग्राहकों को सभी ओप्पो उत्पादों पर 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा।

एमेजॉन पर आफर ए54 खरीदने वाले ग्राहकों को 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। एफ-सीरीज के स्मार्टफोंस पर ग्राहकों को छ: महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई और ए सीरीज के स्मार्टफोंस पर तीन महीने की नो कॉस्ट ईएमआई मिलेगी। एक्सचेंज कराने वाले ग्राहकों को एफ21 प्रो सीरीज पर 2000 रु. का अतिरिक्त लाभ, ए77 पर 1500 रु. का अतिरिक्त लाभ और ए57 पर 1000 रु. का अतिरिक्त लाभ मिलेगा। कोई भी ओप्पो उत्पाद खरीदने वाले ग्राहकों को एसबीआई बैंक कार्ड द्वारा किए गए विनिमय पर 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। मेनलाईन रिटेल आउटलेट्स से खरीद करने वाले ग्राहकों को 31 अक्टूबर, 2022 तक रेनो8 सीरीज, एफ21 सीरीज, ए77 और ए57 स्मार्टफोंस के लिए अग्रणी बैंक कार्ड्स द्वारा भुगतान करने पर 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा, ग्राहकों को रेनो सीरीज और एफ सीरीज के लिए छ: महीने तक का नो-कॉस्ट ईएमआई आॅफर मिलेगा, जबकि ए सीरीज के स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को तीन महीने का नो-कॉस्ट ईएमआई आॅफर मिलेगा।  

ओप्पो के अद्वितीय ‘पे नथिंग आफर’ द्वारा ग्राहकों को अग्रणी फाईनेंसर्स की मदद से जीरो डाउन पेमेंट स्कीम के साथ ओप्पो उत्पाद मिल सकेगा। ग्राहकों को रेनो 8 सीरीज, एफ21 सीरीज, ए77, और ए57 स्मार्टफोंस खरीदने पर 3000 रु. तक का एक्सचेंज आफर मिलेगा। ओप्पो अपने समुदाय के सदस्यों के लिए ‘डबल प्वाईंट्स और ‘सुपर ओप्पो डे’ जैसे विशेष आफर भी लाया है। सुपर ओप्पो डे के तहत, सभी चैनल्स से रेनो सीरीज, एफ सीरीज, के सीरीज, ए सीरीज, और पैड एयर खरीदने वाले ग्राहक लकी ड्रॉ में हिस्सा लेकर 10 लाख रु. नकद का ग्रांड पुरस्कार जीत सकेंगे, इसके अलावा ड्रॉ में कई अन्य आकर्षक पुरस्कार भी हैं।

ओप्पो आईओटी डिवाईसेज भी 30 सितंबर 2022 तक फ्लिपकार्ट पर बेहतरीन डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं। ओप्पो एन्को बड्स और एन्को बड्स2 क्रमश: 1499रु. और 1799रु. में उपलब्ध होंगे। ओप्पो एन्को एयर2 1999 रु. में मिलेगा, जबकि हाल ही में लॉन्च किया गया ओप्पो एन्को एक्स2 9999 रु. में मिलेगा।  भारतीय बाजार में ओप्पो का पहला टैबलेट 2000 रु. के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 14499 रु. में मिलेगा, और आईसीआईसीआई एवं एक्सिस बैंक के कार्ड से भुगतान करने पर 1500 रु. का कैशबैक भी मिलेगा। ओप्पो वॉच फ्री 50 प्रतिशत के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 2999 रु. में मिलेगी।

Please follow and like us:
Pin Share