
सेक्टर-52 में सगाई समारोह से चोरों ने 4 लाख रुपये और करीब ढाई लाख रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। इस संबंध में पीड़ित ने सेक्टर-24 थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
निठारी निवासी सनी ने पुलिस को शिकायत दी है कि 24 नवंबर को उनके भाई की सगाई थी। सगाई समारोह सेक्टर-52 थाना क्षेत्र के गार्डन में था। उनके बैग में करीब 4 लाख रुपये और ढाई लाख रुपये के आभूषण थे।
सनी का आरोप है कि शाम करीब तीन बजे चोरों ने उनका बैग चुरा लिया। वारदात के कुछ देर बाद उनको इसका पता चला। इसके बाद आसपास बैग की तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। फिर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी का कहना है कि गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। हालांकि, अभी तक पुलिस को कोई संदिग्ध नजर नहीं आया है। इसके अलावा संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है।