विद्युत विभाग का कर्मचारी बनकर खाते से 12 लाख उड़ाए

PU

नोएडा। साइबर ठग ने विद्युत विभाग का कर्मचारी बनकर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी के खाते से साढ़े बारह लाख रुपये निकाल लिए। आरोपी ने पीड़ित का मोबाइल हैककर घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने सेक्टर 20 थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

सेक्टर-30 निवासी अनिल कुमार शर्मा केंद्रीय लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है कि उनके मोबाइल पर 24 जुलाई को अंजान नंबर से मैसेज आया था। मैसेज करने वाले ने खुद को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन का कर्मचारी बताया। इसके बाद आरोपी ने कॉल करके उनसे बिजली के बकाया बिल का तुरंत भुगतान करने के लिए कहा। ऐसा न करने पर कनेक्शन कटने की बात कही। ठग ने अनिल कुमार शर्मा को अपनी बातों में उलझाकर उनसे मोबाइल पर एक एप डाउनलोड करवाया। उसने उनसे संबंधित एप में 10 रुपये का ट्रांसफर करवाए। इसी बीच पीड़ित का मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद आरोपी ने ओटीपी नंबर हासिल कर पीड़ित के खाते से 12.50 लाख रुपये निकाल लिए। कुछ देर बाद पीड़ित को ठगी का पता चला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामले को साइबर सेल को भेज दिया है।

Please follow and like us:
Pin Share