
नोएडा। सीआईईएससीई ( काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ) परीक्षाओं के रिजल्ट में सुधार के लिए आवेदन की तिथि चार अगस्त कर दी है। पहले समयसीमा एक अगस्त थी। सीआईएससीई ने 24 जुलाई को 10वीं व 12वीं के नतीजे घोषित किए थे। जिन छात्रों को लगता है कि उनका परिणाम सही नहीं आया है तो वह आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन स्कूल के माध्यम से होगा।