इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स के निर्माण को लेकर इसी माह पूरा होगा जमीन का अधिग्रहण

PU



नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल सेक्टर-151ए में स्थित निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स के निर्माण का रास्ता अब पूरी तरह से साफ हो चुका है। इसी महीने 2.22 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण पूरा होने की उम्मीद है, जिसके बाद अगले छह महीनों में इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।  इस परियोजना के लिए जरूरी 2.22 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण पहले ही किया जाना था, लेकिन कुछ कानूनी औपचारिकताएं लंबित होने के कारण इसमें देरी हो रही थी। इन भूमि में से अधिकांश जमीन कामबक्शपुर से ली जानी थी, जिसे उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मंजूरी दी गई। जुलाई 2024 में एसआईए अधिसूचना जारी करने के बाद, जिला प्रशासन ने भूमि अर्जन प्रक्रिया शुरू कर दी थी। अब, यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस माह के अंत तक सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी और नोएडा प्राधिकरण को आवश्यक भूमि मिल जाएगी। इसके बाद बचा हुआ निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट जुलाई 2021 में शुरू हुआ था और अब तक इसका 64 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इसकी कुल लागत में बढ़ोतरी हुई है, जो अब 140 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। इसमें से 107 करोड़ रुपये सिविल कार्य, 20 करोड़ रुपये इलेक्ट्रिकल कार्य, और 12 करोड़ रुपये उद्यानिक कार्य के लिए निर्धारित किए गए हैं। यह गोल्फ कोर्स 113.87 एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ है और इसे जून 2025 तक पूरा किए जाने की योजना है। अंतिम चरण में निर्माण कार्य प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के पूरी होते ही बचा हुआ निर्माण कार्य अगले छह महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। सिविल कार्य लगभग पूरा हो चुका है, और अब मुख्य रूप से इलेक्ट्रिकल व उद्यानिक कार्य के लिए प्रयास तेज किए जाएंगे। यह गोल्फ कोर्स नोएडा के विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान साबित होगा, न केवल खेलों के क्षेत्र में, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
—-

Please follow and like us:
Pin Share