
डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर
जनपद गौतम बुद्ध नगर के ग्राम कलौंदा में ग्राम पंचायत स्थानिक विकास योजना को क्रियान्वित कराने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नीति निर्धारक समिति एवं तकनीकी समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में पंचायती राज मंत्रालय द्वारा एक प्रस्तुति कलौंदा गाँव ग्राम पंचायत स्थानिक विकास योजना पर एपीजे स्कूल का आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग ग्रेटर नोएडा के प्रोफेसर आनंद खत्री और आर्किटेक्ट बिनीता बोस (एपीजे स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग) द्वारा दी गई, जोकि गाँवों और शहरी गाँवों के विशेषज्ञ हैं। यह कार्यक्रम मिनिस्ट्री ऑफ़ पंचायती राज मिनिस्टर एवं इस अलोक प्रेम नागर के मार्गदर्शन में चल रहा है। उन्होंने कलौंदा ग्राम प्रधान राजू नंबरदार व सिकंदर हयात, शकील और गौतम बुद्ध नगर के अन्य ग्रामीणों को ग्राम योजना विकास प्रक्रिया में पारिस्थितिकी के महत्व के बारे में बताया।
एपीजे स्कूल ऑफ़ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग ग्रेटर नोएडा के प्रोफेसर ने जिलाधिकारी को अवगत कराया की गौतम बुद्ध नगर के कलौंदा गांव को पंचायती राज मंत्रालय (MoPR) द्वारा एक आदर्श गाँव के रूप में विकसित किया जा रहा है। यदि हम गाँवों को बचाएँगे, तो हम अपने शहरों को भी बचा पाएँगे। भारत में शहरों के मास्टर प्लान की तरह एक गाँव मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है, जो जिला मजिस्ट्रेट द्वारा गठित एक तकनीकी और नीति समिति के मार्गदर्शन में बन रहा है। उन्होंने बताया कि यह मास्टर प्लान एक सैटेलाइट-आधारित योजना है, जिसे एन.आर.एस.सी. और आर.आर.एस.सी का समर्थन प्राप्त है। यह योजना भारत में MoPR द्वारा 2025 में लिए गए 34 अन्य गाँवों में से एक है। ए.पी.जे. स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, एनआईआईटी, एसपीए और आईआईटी जैसे प्रमुख संस्थानों के साथ मिलकर देश में गाँवों की वृद्धि की योजना और वास्तुकला सुधारने का कार्य कर रहा है। गौतम बुद्ध नगर में कई अर्बन विलेजेस हैं जो शहर की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण हैं। जिला मजिस्ट्रेट के अधीन एक समिति का गठन किया जा रहा है, जो उच्च शिक्षण संस्थानों की क्षमता निर्माण (कैपेसिटी बिल्डिंग) पर कार्य करेगी और शहरी अर्बन विलेजेस एवं गावों पर काम करेगी। एपीजे स्कूल के रिसर्च सेल प्रमुख प्रो. आनंद इस कार्य की रूपरेखा विकसित करेंगे।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी, ग्राम प्रधान व एपीजे स्कूल ऑफ़ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग ग्रेटर नोएडा के प्रोफेसर के साथ मिलकर ग्राम कलौंदा का स्थलीय निरीक्षण कर लिया जाए और किस प्रकार से ग्राम को एक मॉडल ग्राम के रूप में विकसित किया जाता है इस पर अपने कार्य योजना तैयार करें।
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, अन्य संबंधित अधिकारियों तथा ग्राम प्रधानों ने प्रतिभाग।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।