एटीएम मशीन हैकर अंतर्राज्यीय गिरोह के 6 बदमाश गिरफ्तार

PU

नोएडा । एटीएम मशीन को हैक कर पैसा निकालने वाले एक गैंग के 6 अंतर्राज्यीय बदमाशों को उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल व थाना सेक्टर 20 पुलिस  ने एक संयुक्त कार्रवाई के तहत आज गिरफ्तार किया है। इनके पास से 52 डेबिट कार्ड, एक स्विफ्ट डिजायर कार, 17 हजार रुपए नगद तथा तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने देश के कई प्रांतों में इस तरह की घटनाएं करनी स्वीकार की है।  पश्चिमी यूपी एसटीएफ के एसपी कुलदीप नारायण ने बताया कि एक सूचना के आधार पर एसटीएफ तथा थाना सेक्टर 20 पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के तहत बुधवार को अमित, कृष्णकांत, अनूप कुमार, आशीष सिंह, रिंकू यादव तथा प्रत्यूष उर्फ पीयूष को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 52 डेबिट कार्ड, 3 मोबाइल फोन, 17 हजार रुपए नगद तथा एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग विभिन्न एटीएम मशीनों को हैक करके उनसे पैसे निकालते थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में आरबीएल बैंक के मैनेजर प्रवीण कुमार त्यागी ने थाना सेक्टर 20 में मुकदमा दर्ज कराया था। उनके अनुसार उनके विभिन्न एटीएम से धोखाधड़ी करके 2 0 लाख रुपए निकाले गए थे। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी मध्य प्रदेश के सागर जनपद से भी जेल जा चुके हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने भारत के कई प्रांतों में एटीएम हैक करके  नकदी निकालने की बात स्वीकार की है। गिरफ्तार आरोपियों में अमित बीएससी का छात्र है, तथा कानपुर जनपद का रहने वाला है।

Please follow and like us:
Pin Share