नोएडा। सेक्टर-61 में प्रवेश द्वार खोलने का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। 18 सोसाइटी की फेडरेशन ने प्राधिकरण अधिकारियों से प्रवेश द्वार नंबर एक व 12 खोलने की मांग की है।
फेडरेशन ऑफ सेक्टर-61 के अध्यक्ष नमित गौतम ने बताया कि ने बताया कि सेक्टर में 18 सोसाइटी हैं। इसमें 1800 से अधिक फ्लैट हैं, जिनमें लोग रह रहे हैं। सोसाइटी के लोग काफी समय से लाइफ केयर अस्पताल के पास के प्रवेश द्वार नंबर 12 और कंचनजंगा मार्केट के सामने की सड़क के प्रवेश द्वार नंबर एक को खोलने की मांग कर रहे हैं। ताकि लोग आपातकालीन स्थिति में अस्पताल आदि आसानी से जा सके। वहीं बाजार की तरफ का प्रवेश द्वार खुलने से बाजार जाना भी आसान हो जाएगा। उन्होंने बताया कि फेंडरेशन ने प्राधिकरण अधिकारियों से लिखित में शिकायत करके प्रवेश द्वार खोलने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि अगर आरडब्ल्यूए प्रवेश द्वार खोलने के लिए तैयार हो जाती है तो लोग दोनों प्रवेश द्वार पर एक-एक सुरक्षा कर्मी की व्यवस्था करने के लिए भी तैयार है। आरडब्ल्यूए अगर उनकी बातें मानती है तो वह हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार हैं।
सुरक्ष की दृष्टि से सेक्टर के लोग प्रवेश द्वार खोलने के लिए तैयार नहीं है। प्राधिकरण द्वारा मामले की जानकारी लेने पर सेक्टर के सभी लोगों ने प्रवेश द्वार बंद रखने का ही निर्णय लिया है। इसके लिए काफी लोगों ने हस्ताक्षर करके भी प्राधिकरण को पत्र जवाब दिया है और पत्र भी लिखा है। सोसाइटी के लोग आरडब्ल्यूए को कोई सहयोग नहीं करते हैं। -राजीव चौधरी, महासचिव, आरडब्ल्यूए सेक्टर-61