ट्विटर बयान पर बवाल……राज्य मंत्री पर जमकर बरसे पूर्व एमएलसी

अमेठी –कांग्रेस पार्टी के नेता एवं पूर्व एमएलसी दीपक सिंह योगी सरकार के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह पर जमकर बरसे और दे डाली नसीहत

उन्होंने कहा कि राज्य मंत्री ने महिला का अपमान किया है राष्ट्र की बड़ी महिला के लिए टुच्चा और ओछा बयान दिया है।

इनके पास सपा बसपा और कांग्रेस के भी दफ्तर के चक्कर लगाने का अनुभव रहा है।

लेकिन बीजेपी में महिला अपमान पर पुरस्कृत किया जाता है।

महिला दुराचारियों और व्यभिचारियों को सम्मानित किया जाता है।

दिनेश प्रताप सिंह के इस अपमान का बदला रायबरेली ही नहीं बल्कि पूरा देश लेगा और इसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा।