असलहा बरामदगी के दौरान आरोपी ने पुलिस पर चलाई गोली, झाड़ियों में छिपाया था तमंचा

उत्तर प्रदेश के ज़िला गाजियाबाद में हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार युवक ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की तो पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में आरोपी को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया हैं। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को थाना मधुबन बपुधाम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति को धमकाया गया व जान से मारने की नियत से फ़ायरिंग के मामले में पुलिस ने आरोपी निखिल को गिरफ़्तारी की थी।उन्होंने हत्या के प्रयास मामले में इस्तेमाल किए गए तमंचे की बरामदगी के लिए पुलिस जब बदमाश को लेकर गई तो उस दौरान आरोपी ने उसी तमंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जिसमें एक दरोग़ा घायल हो गया।पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह पूरा मामला मधुबन बपुधाम थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति अंकित के द्वारा 18 मई सूचना दी गई कि कुछ अज्ञात बदमाशों के द्वारा उन्हें डराया धमकाया गया है व जन से मारने की नीयत से उनके ऊपर फ़ायरिंग की है।पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते कार्रवाई शुरू कर दी।इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ़्त में लेकर पूछताछ की तो आरोपी निखिल उर्फ़ काले घटना को अंजाम देना स्वीकारा गया है।

मुठभेड़ में दरोग़ा और बदमाश घायल,दोनों अस्पताल में भर्ती

एसीपी कवीनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि बदमाश निखिल को बीती रात गिरफ्तार किया गया।अंकित की हत्या के प्रयास के मामले में इस्तेमाल किए गए असलहे की बरामदगी के लिए आरोपी द्वारा बताए गए स्थान पर सुनसान इलाके में लेकर गई थी।तमंचा की बरामदगी के दौरान उसी तमंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी,जिसमें उपनिरीक्षक गौरव के बाये हाथ से गोली छूती हुई निकल गई।जिसके बाद थाना मधुबन बपुधाम पुलिस की टीमों ने जवाबी कार्रवाई की।गोली लगने से बदमाश निखिल घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए दरोग़ा और बदमाश को उपचार के लिए चिकित्सालय भर्ती कराया गया है।डॉक्टरों ने उसकी हालत को सामान्य बताया है।इस घटना में एक तमंचा बरामद किया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।