हरिद्वार के जूना अखाड़े में आज से शुरू होने वाली संतों की धर्म संसद को प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है। इससे संत समाज में आक्रोश है। जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने कहा-प्रशासन सुप्रीम कोर्ट के नाम पर गुंडागर्दी कर रहा है। अब मैं सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा और अनशन करूंगा। न्यायधीशों से पूछुूंगा कि हमारा क्या दोष है? क्या हम ऐसे ही मरते रहेंगे? सुप्रीम कोर्ट मुझे जेल भेजेगा या मेरा कत्ल करवाएगा, मैं तैयार हूं। वहीं, संत धर्म संसद को लेकर मुखर है। जिससे टकराव की आशंका बनी हुई है। संतों का कहना है अनुमति को लेकर रक्त से लिखे पत्र मुख्यमंत्री को भेजे हैं। धर्म संसद की अनुमति मिलनी चाहिए थी। यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था, इसमें बांग्लादेश में मारे गए हिंदुओं को श्रद्धांजलि देनी थी।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies