खालसा साजना दिवस के उपलक्ष पर बच्चों ने किया गुरबाणी कीर्तन



● पम्मा को सरोपा पहनकर किया सम्मानित


खालसा साजना दिवस (वैसाखी) के उपलक्ष पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सरस्वती गार्डन कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने बहुत ही सुंदर गुरबाणी कीर्तन किया इस अवसर पर काफी संख्या में संगत उपस्थित थी। कमेटी के महासचिव रविंदर पाल सिंह नागपाल व अन्य सदस्यों ने नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा को सरोपा पहनकर स्वागत किया। रविंदर पाल सिंह नागपाल ने बताया 5 साल से लेकर 18 साल के बच्चों ने कीर्तन गाकर संगत को निहाल किया कमेटी की ओर से बच्चों को इनाम भी दिए गए। इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने सबको खालसा साजना दिवस की बधाई देते हुए कहा हमें इसी प्रकार बच्चों को गुरु घर से जोड़ना चाहिए। और समय-समय पर धर्म प्रचार से जोड़ने के लिए बच्चों के ऐसे आयोजन होने चाहिए क्योंकि बच्चों का रुख मोबाइल की ओर जाता जा रहा है जिससे बच्चों का भविष्य बिगड़ता जा रहा है।

Please follow and like us:
Pin Share