लम्बे समय के बाद नींद से जागी योगी की पुलिस

PU


● दर -दर की ठोकरे खाकर पीड़ित परेशान एक माह बाद पुलिस ने मुकदमा किया पंजीकृत

शिकारपुर – उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही अपराधियों पर अंकुश लगाने का लाख प्रयास कर ले लेकिन कहीं ना कहीं चन्द लालच में उत्तर प्रदेश की पुलिस अपने ईमानदारी दिखाने से नहीं आ रही बाज शिकारपुर नगर में अब से करीब एक माह पूर्व हुई दुकान में चोरी के बाद दुकान मालिक लगातार दर-दर की ठोकरे खा कर हुआ परेशान जिसके बाद मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत कर पीड़ित ने लिया था शासन का सहारा वही पीड़ित अशोक शर्मा पुत्र भवूती प्रसाद शर्मा निवासी मौहल्ला कोट कला ने शिकारपुर कोतवाली में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त सन्दर्भ में पुलिस द्वारा करीब एक महीने के बाद किया गया है मुकदमा पंजीकृत इससे पहले वह लगातार शिकारपुर कोतवाली प्रभारी सहित पुलिस के आला अधिकारियों के दफ्तर के लगा रहा था चक्कर अब देखना यह होगा कि जब एक महीने बाद पुलिस ने किया है मुकदमा पंजीकृत तो आखिर कार्यवाही करने में पुलिस कितना समय और लेती है या कहीं ऐसा तो नहीं कि मुकदमा पंजीकृत करने के बाद भी पीड़ित और भी ज्यादा कोतवाली व चौंकी एवं पुलिस के आला अधिकारियों के दफ्तर के लगाने पड़े चक्कर  ।

Please follow and like us:
Pin Share