
शिकारपुर – नगर के सरकारी अस्पताल में एक गम्भीर मामला सामने आया है जहां प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गई मृतका की पहचान 24 वर्षीय अन्नू अग्रवाल के रूप में हुई है जो मौहल्ला चेनपुरा की निवासी थी घटना की जानकारी के अनुसार, अन्नू को उनके पति जितेन्द्र अग्रवाल द्वारा प्रसव के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था प्रसव के बाद जब परिजन उन्हें घर ले गए तो उनकी तबियत अचानक बिगड़ने लगी परिजन तुरन्त उन्हें वापस अस्पताल ले गए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और महिला की मृत्यु हो गई परिजनों ने अस्पताल स्टाफ, विशेषकर नर्स पर गम्भीर लापरवाही का आरोप लगाया है उन्होंने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है हालांकि नवजात शिशु पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित है पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मौत के सही कारणों की जांच के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मामले की जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी ।