

बुलन्दशहर – यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा को नकलविहीन, शुचिता एवं सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। इस हेतु राजकीय इंटर कॉलेज बुलंदशहर में बनाए गए जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम जिलाधिकारी श्रुति ने निरीक्षण करते हुए परीक्षा केंद्रों पर निगरानी हेतु बनाई गई कंप्यूटर टेबल पर उपलब्ध जानकारी के बारे में जानकारी ली। निर्देशित किया गया कि प्रत्येक टेबल पर सम्बन्धित परीक्षा केंद्र पर कितने कक्षों में परीक्षा होगी, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के अभ्यर्थियों की सूची आदि संबंधित जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए। सुनिश्चित कराया जाए कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे संचालित रहने चाहिए। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा हेतु प्राप्त हुए प्रश्न पत्रों को रखने हेतु बनाए गए स्ट्रांग रूम का भी बाह्य रूप से निरीक्षण किया। निर्देशित किया गया कि सभी कक्ष अंदर एवं बाहर से सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाए और सीसीटीवी कैमरों का बैकअप भी सुरक्षित रखे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा प्रशांत कुमार, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एसपी देहात रोहित मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार उपस्थित रहे।