गांव के मैन रास्ते पर जल भरा


● पानी से गुजरने को मजबूर राहगीर, ग्रामीण परेशान

बुलंदशहर – ऊंचा गांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत कमालपुर में प्राइमरी स्कूल के समीप मेंन रास्ते पर जलभराव हो रहा है। जिससे राहगीरों को पानी से गुजरना पड़ रहा है और भारी किल्ल्त का सामना  करना पड़ रहा है। एक तो सर्दी दूसरा पानी से गुजरना समझो राहगीरों के लिए कयामत आ गई। एक तरफ भारत सरकार स्वच्छ भारत स्वच्छ अभियान चलाकर करोड़ों रुपए खर्च कर जलभराव और गंदगी को दूर करने का का काम कर रही है तो वही दूसरी तरफ जलभराव की स्थिति ज्यो की तो दिखाई दे रही है। जिससे साबित होता है कि स्थानीय अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन अभियान को पलीता लगाकर ठेंगा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। इस जलभराव से स्थानीय घरो के लोग ज्यादा परेशान है। जिसमे ठाकुर राजू सिंह, मिंटू सिंह, दिलशाद सैफी आदि लोगो का आरोप है की एक सप्ताह हो गया जल भराव की स्थिति सामान बनी हुई है। जल भराव से गंदगी पैदा होगी और संक्रामक रोग फैलने का खतरा भी बना रहेगा। ज़ब इस संबंध मे ए डी ओ राजेश राघव जी से बात की तो उन्होंने बताया कि गाँव कमालपुर मे किसी सफाई कर्मचारी कि नियुक्ति नहीं है फिर भी किसी को भेजकर जलभराव कि समस्याओं को खत्म कराया जाएगा। अब आगे देखना होगा जल भराव की समस्या से ग्रामीणों को निजात मिल पाती है या नहीं।

Please follow and like us:
Pin Share