पुलिस पर हमला व पथराव करने वाला वांछित गिरफ्तार



शिकारपुर – नगर कोतवाली पुलिस द्वारा पुलिस पर पथराव व हमला करने वाला एक वांछित गिरफ्तार जिसके पास से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा थाना जहांगीराबाद मंडी से वांछित को गिरफ्तार किया गया है बताते चलें की दिनांक 24/11/2024 की घटना सलैमपुर पुलिस दबिश देने शिकारपुर क्षेत्र के गांव नगला मेवाती पहुंची थी जहां पर मोहम्मद जाकिर सन ऑफ नवाब खान नगला मेवाती ने और लोगों के साथ मिलकर पुलिस पर पथराव व हमला कर दिया था गांव में उस समय पुलिस बल तैनात कर दिया गया था तभी से मोहम्मद जाकिर नगला मेवाती से फल चल रहा था मुखबिर की सूचना के आधार पर मोहम्मद जाकिर सन ऑफ नवाब खान को एक तमंचा 315 व एक जिंदा कारतूस के साथ थाना जहांगीराबाद मंडी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया वांछित शिकारपुर कोतवाली में एक मुकदमे में काफी समय से फरार चल रहा था इस पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंदगीराम यादव, ने बताया कि आरोपी करीब चार महीने से फरार चल रहा था जिसको आज एक  सूचना पर गिरफ्तार किया गया अभी उसे डॉक्टरी के लिए भेजा जाएगा उसके बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा गिरफ्तार करने वाली टीम में एस आई विजय सिंह, एस आई पुनीत कुमार, एस आई सुलभ कुमार, रहे  ।

Please follow and like us:
Pin Share