
बुलन्दशहर – शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 10 जनवरी 2025 को जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड की दो-दो ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जनपद में आयोजित बत्तीस ग्राम चौपालों में कुल तीन सौ बयालीस ग्राम स्तरीय व विकास खंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया I जनपद में ग्राम चौपाल के दौरान कुल दो हजार छियासठ ग्रामीणों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा एक सौ पांच शिकायतें उपलब्ध कराई गई। ग्राम चौपाल में प्राप्त एक सौ पांच शिकायतों के सापेक्ष एक सौ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, शेष पांच शिकायतों को समयान्तर्गत निस्तारित करा दिया जाएगा l इसके अतिरिक्त जनपद स्तरीय,विकास खण्ड स्तरीय,ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों द्वारा ग्राम चौपाल के दौरान सत्यवान (57) परियोजनाओं का निरीक्षण भी किया गया।