
बुलन्दशहर – यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) जनपद बुलन्दशहर का आयोजन मल्लिका पार्क जिला बुलंदशहर में हुआ। बैठक के अध्यक्षता जिला अध्यक्ष माधव शर्मा व संचालन जिला कोषाध्यक्ष नंदकिशोर लोधी ने किया। जिला अध्यक्ष माधव शर्मा ने जिले की नई कार्यकारिणी के गठन व महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। जिला कोषाध्यक्ष नंदकिशोर लोधी ने कहा कि यह संगठन पुराना संगठन है सभी पत्रकार मित्रों को मिलजुल कर रहना चाहिए। खुर्जा नगर अध्यक्ष दीपू पंडित ने कहा कि पत्रकारों पर अत्याचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, क्योंकि पत्रकारों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जाते हैं इस बैठक में मोहित कौशिक व जयप्रकाश ने संगठन के प्रति अपने अपने विचार व्यक्त किये।