
बुलन्दशहर – कोतवाली देहात पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर डीएम रोड पर बने रेलवे के खण्डर मकान के पास से अवैध असलहा व कारतूस की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तो साजिद पुत्र हाजी हनीफ निवासी म0नं0 136 सुशीला विहार-2 थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहार और जाहिद पुत्र अय्यूब निवासी मौ0 मिर्दगान, ऊपरकोड थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर (हाल पता- मो0 सरायकाजी लियाकत पहलवान के घर के पास थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहार) को भारी मात्रा मे अवैध असलहा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली देहात में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
