ट्रक चालक की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत, परिजनों पर टूटा पहाड़





बीबीनगर – ट्रक चालक की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत, परिजनों पर टूटा पहाड़, मामला पिलखुवा ओवर ब्रिज का है जहां सुभाष कश्यप पुत्र नारायण कश्यप निवासी केशोपुर सठला बुलंदशहर जो कि ट्रक चालक था। घटना के दिन सुभाष ने दिल्ली से असम के लिए किराने का सामान लोड किया था छजारासी टोल पर रात्रि लगभग 11:30बजे टोल क्रॉस किया। टोल से लगभग 600 मीटर पर ओवरब्रिज पर बामुश्किल 100 मीटर पिलर नंबर 9 के ऊपर ट्रक स्टार्ट अवस्था में खड़ा था और सुभाष उसके सामने पड़ा हुआ था कि एक मोटरसाइकिल सवार ने संदिग्ध अवस्था देख 112 को कॉल की, तत्काल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची और ट्रक को बंद कर सुभाष को सरस्वती मेडिकल कॉलेज ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सुभाष के भाई मल्लू कश्यप, मनीष कश्यप, सुंदर कश्यप, संजू कश्यप अन्य दानेंद्र गौड़ और मोनू के साथ पहुंच गए सुभाष को जब सभी ने देखा तो उसके चेहरे पर कई घाव लगे हुए थे। बताते चलें सुभाष के पिता नारायण गुरु का निधन लगभग 3 महीने पहले ही हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु हापुड़ भेज दिया समाचार लिखे जाने तक पीएम चल रहा था।