
बुलन्दशहर – कल्याण सिह राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय बुलन्दशहर एवं सम्बद्ध चिकित्सालय में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह दिनांक 01 जनवरी 2025 से दिनांक 31 जनवरी 2025 तक मनाया जाना है तथा प्रत्येक सप्ताह में दुर्घटनाग्रस्त घायलों को प्राथमिक उपचार दिये जाने का प्रशिक्षण दिया गया। डा० मनीषा जिन्दल, प्रधानाचार्या, कल्याण सिंह राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, बुलन्दशहर के निर्देशन में आज दिनांक 30 जनवरी 2025 को सम्बद्ध चिकित्सालय में कार्यकम आयेजित किये गये। डा० रोहित कुमार वाष्र्णेय (Vice Principal), के०एस०जी०एम०सी०, बुलन्दशहर के द्वारा ट्राइजिंग एवं दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को गोल्डन अवधि में तत्काल ईलाज शुरू करने पर जोर दिया तथा महाविद्यालय के चिकित्सा अधीक्षक, डा० धीर सिंह द्वारा गम्भीर मरीजों को ईलाज, दवाईयाँ,उपकरणों का प्रयोग करने का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम के दौरान डा० निखिल शर्मा, ऑर्थोपेडिक्स विभाग भी उपस्थित रहे तथा हड्डियो सम्बन्धित प्राथमिक उपचार प्रदान करने का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम का संलचान डा० सौरभ शर्मा, सह आचार्य (कम्यूनीटी मेडिसन विभाग), के०एस०जी०एम०सी०, बुलन्दशहर द्वारा किया गया है। डा० प्रदीप कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय, बुलन्दशहर द्वारा कार्यक्रम का समापन करते हुए सभी चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को, चिकित्सालय में आने वाले दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को तत्काल ईलाज दिये जाने एवं सभी चिकित्सा व्यवस्थाएँ और अधिक दुरूस्त रखने हेतु निर्देश दिया और कार्यक्रम का समापन किया गया।
