
बुलन्दशहर – व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान उत्तर प्रदेश के ट्रस्टी एवं शीर्ष पदाधिकारी की एक बैठक चेंबर ऑफ कॉमर्स की संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए अनिल देशभक्त ने केंद्र सरकार से मांग रखी की लघु एवं मध्यम वर्गीय कारोबारी को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से व्यापार बढ़ाने में सहयोग दिया जाए। जीएसटी की दरों में समिति विचार करके व्यवस्था करें तथा दरें, 5, 10 ,15, 20% की जानी चाहिए। जो व्यापारी करदाता 15 – 20 वर्षों तक पंजीकृत कारोबारी को 65 वर्ष की आयु के पश्चात ₹5000 की मासिक पेंशन दी जानी चाहिए । पंजीकृत व्यापारियों को आत्म सुरक्षा हेतु असला लाईसेंस का आवेदन करने पर जांच के उपरांत एक माह की अवधि के अंदर लाइसेंस उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए। जीएसटी विभाग द्वारा भूल के आधार पर गाड़ी को ना रोका जाए। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय संयोजक अशोक गोयल ने की तथा संचालन प्रदेश महासचिव अनिल देशभक्त ने किया बैठक में जितेंद्र सिंघल संजीव अग्रवाल सच्चिदानंद शर्मा विनोद पहलवान राहुल राठी मोहित अग्रवाल आदि 34 जनपदों की भागीदारी रही।