
बुलन्दशहर – कोतवाली नगर पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान वलीपुरा नहर से तीन शातिर वाहन चोरो महावीर पुत्र स्व0 गोधा सिंह निवासी खेरली भाव थाना रबूपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर व अशोक कुमार पुत्र मानकचंद निवासी खेरली भाव थाना रबूपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर व हुकुमचंद पुत्र वेदराम निवासी वामनीखेड़ा थाना पलवल सदर जनपद पलवल हरियाणा को चोरी की दो मोटरसाइकिल, चार फर्जी नम्बर प्लेट व दो फर्जी आरसी सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया।