
बुलंदशहर – शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने पर जनपद के तीन शिक्षको को बरेली के जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मे आयोजित कार्यक्रम मे सांसद छत्रपाल गंगवार व एमएलसी कुंवर महाराज सिंह आदि ने राष्ट्र गौरव शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया है। जिला बरेली के जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मे संस्था एक गूंज के पांचवे स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे सांसद छत्रपाल गंगवार, एमएलसी कुवर महाराज सिंह, संस्था के अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह,बंटी ठाकुर,इंजीनियर एके सिंह, डा. रविशरण सिंह चौहान, महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडेय ने बुलंदशहर समेत विभिन्न जनपदो से आये शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले 51 शिक्षको को राष्ट्र गौरव शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया। इनमे जनपद के तीन शिक्षक ब्लाक बीबीनगर के संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय लुधपुरा के शिक्षक जगदीश कुमार, ऊँचागाँव ब्लाक क्षेत्र के संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय भौपुर के शिक्षक कर्मवीर सिंह तथा संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय भदौरा के शिक्षक हरेन्द्र कुमार को अतिथियो ने शाल, स्मृति चिन्ह श्रीमद्भगवद्गीता एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। उक्त शिक्षको के सम्मानित होने से उनके परिजनो और शुभचिंतको मे खुशी की लहर है।