रेलवे ट्रेक से रेलवे के मोटर चोरी करने वाले गिरोह के तीन अभियुक्त गिरफ्तार।



बुलन्दशहर – स्वाट टीम व थाना गुलावठी पुलिस व आरपीएफ टीम द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर रेलवे ट्रेक से रेलवे के मोटर चोरी करने वाले गिरोह के तीन अभियुक्तों सुधीर उर्फ तोतला पुत्र किशन चंद निवासी ग्राम भमरा थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर। और फिरोज पुत्र बाबू निवासी उपरोक्त। और सलमान पुत्र फारूख निवासी उपरोक्त को ग्राम अकबरपुर रेलवे अंडरपास बाग से मोटर के पार्ट्स, दो लच्छे तांबे के तार, मोटर के कवर, चोरी करने के उपकरण आदि सहित गिरफ्तार किया गया।  अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना गुलावठी पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जिनके द्वारा रेलवे ट्रेक से छेड़छाड़ करने व सामान चोरी करने की घटनाएं कारित की गयी है जिससे रेलगाड़ी के आवागमन के दौरान, रेलगाड़ी का पटरी से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त होने से डी-रेलमेन्ट होने की प्रबल सम्भावना थी जिसपर तत्समय त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए स्वाट टीम, थाना गुलावठी पुलिस एवं आरपीएफ़ टीम द्वारा उक्त शातिर अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 02 जनवरी 2025 को थाना गुलावठी क्षेत्रान्तर्गत न्यू गुलावठी रेलवे स्टेशन से पाइंट मशीन का मोटर चोरी करने की घटना कारित की गयी थी।

Please follow and like us:
Pin Share