सब रजिस्ट्रार कार्यालय की खिड़की तोड़कर घुसे चोर कैश चेस्ट को नुकसान पहुंचाया



शिकारपुर – नगर में उपनिबंधक कार्यालय में बीती रात चोरों ने सेंध लगाने का प्रयास किया घटना 27-28 जनवरी की रात की है कार्यालय के कनिष्ठ सहायक निबंधक विशाल कुमार तायल, ने बताया कि जब वे सुबह कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कार्यालय की खिड़की टूटी हुई थी अज्ञात चोरों ने उप निबंधक कक्ष में घुसकर कई दरवाजों के कुंदे तोड़े और रिकॉर्ड रूम का ताला तोड़कर कैश चेस्ट को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया हालांकि चोर कैश और पंजीकरण शुल्क को निकालने में असफल रहे घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है कार्यालय प्रशासन ने थाना शिकारपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई है पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है सरकारी कार्यालय में हुई इस घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है वहीं दूसरी तरफ शिकारपुर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में पहले भी हुई घटनाओं का भी पुलिस द्वारा खुलासा नहीं हो पाया है स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी विभाग भी नहीं छोड़ रहे चोर पुलिस का कोई खौफ नहीं है पुलिस गश्त करती तो सरकारी कार्यालय में चोरी नही होती खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।

Please follow and like us:
Pin Share