
●श्मशान घाट में फैली गन्दगी से लोगों को हो रही परेशानी
शिकारपुर – नगर के खटीक समाज के श्मशान घाट में फैली गन्दगी से लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए सभासद टीकम सूर्यवंशी, ने नगर पालिका में लिखित में शिकायत की है कि खटीक समाज के श्मशान घाट में साफ-सफाई नहीं है और सरकारी नहीं खराब पड़ा है गौरतलब है कि खटीक समाज के श्मशान घाट में लम्बे समय से गन्दगी के अम्बार लगे हुए है यहां गन्दगी होने के कारण शवों के अन्तिम संस्कार करने के लिए आने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है अन्तिम संस्कार के दौरान लोगों को श्मशान घाट में पड़ी गन्दगी से दो चार होना पड़ रहा है जिसे देखते हुए सभासद टीकम सूर्यवंशी, ने नगर पालिका चेयरमैन, और ईओ, को एक शिकायती पत्र खटीक समाज के श्मशान घाट की साफ-सफाई कराने की लिख कर शिकायत की है जब इस सम्बन्ध में नगर पालिका ईओ नीतू सिंह से जानकारी करी तो उन्होंने बताया कि खटीक समाज के श्मशान घाट और अन्य श्मशानघाटों पर सफाई अभियान जल्द से जल्द चलाया जायेगा ।