नाली पर नहीं पड़े पत्थर से हो रही परेशानी : योगेन्द्र उर्फ राहुल चौधरी





शिकारपुर – नगर के मुख्य रास्ते पर नाली पर पड़े ऊबड़-खाबड़ पत्थरों के कारण आम जनता को आवागमन में परेशानी हो रही है परेशानी दुपहिया वाहन, ठैली, पलटने की घटनाएं बढ़ रही है स्थानीय सभासद का इस समस्या की ओर ध्यान नहीं नाली पर पड़े पत्थर ऊंचे-नीचे पड़े होने से दुपहिया वाहन, और ठैली पलट जाती है इस नाली पर पड़े पत्थर को जाम कराने की दिशा में सभासद कोई ध्यान नहीं दे रहा है लोगों ने नाला पर पड़े पत्थर ठीक कराए जाने की मांग की है जब इस सम्बन्ध में नगर पालिका ईओ नीतू सिंह, से जानकारी करनी चाही तो उन्होंने बताया कि मेरे संज्ञान में अब आया है जल्द से जल्द नाली को सही करवाया जायेगा वहीं जब इस सम्बन्ध में वार्ड सभासद से फोन पर जानकारी करनी चाही तो वार्ड सभासद ने फोन उठाना उचित नहीं समझा ।

Please follow and like us:
Pin Share