शिकारपुर से खुर्जा मार्ग का किया गया शुभारम्भ




शिकारपुर – नगर में भाजपा नेता कुश शर्मा, व लोकप्रिय सांसद डॉ भोला सिंह, ने संसदीय क्षेत्र शिकारपुर विधानसभा शिकारपुर में शिकारपुर-खुर्जा मार्ग लम्बाई: 13.650 कि.मी., लागत: रूपए 22.11 करोड़ के शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होकर जनसभा को सम्बोधित किया यह सड़क क्षेत्र के विकास और सुगम यातायात में अहम भूमिका निभाएगी यह बीते कई वर्षों से टूटा पड़ा था जिससे क्षेत्रवासियों को भी व बाहर से आने वाले राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था इस रोड की हालत काफी जर्जर हो चुकी थी जहां शिकारपुर से खुर्जा जाने में मात्र बीस मिनट लगते थे वही शिकारपुर से खुर्जा जाने में करीब एक घंटा लग जाता था जिससे क्षेत्र के लोगों ने विधायक व सांसद से मिलकर इस रोड को बनवाने का आग्रह किया था जिससे क्षेत्र व क्षेत्र वासियों का विकास हो सके सांसद ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में विकास कार्यों का सिलसिला यूं ही जारी रहेगा ऐसे ही हम लोगों के विकास को प्राथमिकता पर लेकर हमेशा कार्य करते रहेंगे भाजपा नेता कुछ शर्मा, ने कहा कि यह रोड प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, की प्रेरणा से और प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री द्वारा शिकारपुर विधायक के प्रस्ताव पर 22.11 करोड़ की लागत से निर्मित हो रहा खुर्जा शिकारपुर मार्ग शिकारपुर के सम्मानित लोगों को सुगमता प्रदान करेगा और खुर्जा व शिकारपुर पर बसे गांव व क्षेत्र वासियों को यह मार्ग आने जाने वाले राहगीरों में व्यापारियों को भी सुगमता प्रदान करेगा जिससे लोगों में भी भारी जोश देखने को मिला  ।

Please follow and like us:
Pin Share