पुलिस ने लूट की घटना कारित करने वाला एक शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार।



बुलन्दशहर – एसपी ग्रामीण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि दिनांक 15 फरवरी 2025 को वादी नदीम पुत्र बाबू कुरेशी निवासी मौ0 काजीखेल थाना पहासू जनपद बुलन्दशहर द्वारा थाना पहासू पर सूचना दी गयी कि वह गाडी से अपने दो अन्य साथियों के साथ जुनावई पशु पैठ के लिए जा रहे थे जब ग्राम भैय्यापुर बम्बे के पहले आम के बाग के पास पहुंचे तो पीछे से आये दो बाइक पर सवार चार अज्ञात बदमाश, गाडी को रुकवाकर वादी व उसके साथियों से करीब चौदह लाख रुपये, कार की चाबी व दो मोबाइल फोन लूट कर ले गये । इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पहासू पर मुअसं-44/25 धारा 309(4), 351(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया। उक्त घटना के क्रम में जांच व छानबीन में अभियुक्त आमिर का नाम प्रकाश में आया । थाना पहासू पुलिस व स्वाट टीम देहात द्वारा दिनांक 21 फरवरी 2025 को घटना के प्रकाश में आये अभियुक्त आमिर पुत्र हबीब निवासी मौ0 शेखबाडा कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर को दिल्ली में औखला मंडी के पास से गिरफ्तार किया गया हैं। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना पहासू पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा घटना का विवरण गिरफ्तार अभियुक्त आमिर ने पूछताछ पर बताया कि अलीगढ जेल में उसकी मुलाकात कस्बा पहासू के एक व्यक्ति से हुई थी। उस व्यक्ति ने कहा था कि जेल से छुटने के बाद मुझसे मिलना मैं तुझे अच्छा काम बताऊंगा। पिछले कुछ समय से मुझे रुपयों की सख्त जरूरत थी । मैं करीब एक माह से कस्बा पहासू में अपने ममेरे भाई के पास रह रहा था। यहीं से मैने जेल में मिले उस व्यक्ति से सम्पर्क किया तो उसने मुझे बताया कि उसके पडोसी नदीम व उसका भाई फराहीम पशुओं का व्यापार करते हैं जो पशु पैठ में मोटी रकम लेकर जाते हैं। वह उनकी सूचना उसे दे देगा । इसके उपरान्त मैने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई तथा दिनांक 15 फरवरी 2025 को योजनानुसार थाना पहासू क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भैय्यापुर बम्बे के पहले आम के बाग के पास नदीम की गाडी रुकवाकर रुपये लूट कर वहां से फरार हो गये।

Please follow and like us:
Pin Share