दर्जनों गाड़ियों के काफिले से सैकड़ो समर्थकों किसानों के साथ विधायक तहसील पहुंचे



बुलन्दशहर – शिकारपुर तहसील में दर्जनों गाड़ियों के काफिले से सैकड़ो समर्थकों किसानों के साथ विधायक अनिल शर्मा तहसील पहुंचे जनता की आवाज लेकर विधायक के साथ राष्ट्रवादी किसान कामगार मंच के राष्ट्रीय सचिव जबर सिंह भी किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम व बिजली विभाग के एक्शन को कराया अवगत विधायक ने एसडीएम से कहा है कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनकर जल्द समाधान कराया जाए विधायक अनिल शर्मा जनता की आवाज बनकर अधिकारियों से करेंगे हर समय वार्ता एसडीएम ने आश्वासन दिया है कि किसानों की समस्याओं को सुनकर जल्द करा जाएगा हल किसानों ने कहा है कि शिकारपुर तहसील में भ्रष्टाचार पनप रहा है उधर किसानों ने कहा तहसील में कदम कदम पर प्राइवेट लोग काम कराने के नाम पर करते है अवैध वसूली लगानी होगी रोक  ।

Please follow and like us:
Pin Share