

बुलन्दशहर – कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। पिछली बैठक में पूर्व सैनिक बन्धु एवं उनके परिजनों द्वारा 11 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जाने पर उनके निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी ली गई। कतिपय शिकायतों में अभी निस्तारण नहीं होने पर निर्देशित किया गया कि शिकायतों का मौके पर जाकर अगली बैठक से पहले निस्तारण करना सुनिश्चित करें। बैठक में भी लगभग पांच पूर्व सैनिकों द्वारा समस्याओं व शिकायतों के बारे में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। जिलाधिकारी ने शिकायतों को सुनते हुए संबंधित विभागों को शिकायतीपत्र भेजते हुए निर्देश दिए कि मौके पर जाकर निस्तारण किया जाए एवं इसके संबंध में अगली बैठक में रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाए। बैठक में सीडीओ कुलदीप मीना, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अभिषेक कुमार सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अनिल कुमार शर्मा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।