अवैध रूप से बनायी गयी कालोनी को मौके पर ध्वस्त किया गया

PU



बुलन्दशहर – खुर्जा विकास प्राधिकरण, बुलन्दशहर द्वारा बुलन्दशहर विकास क्षेत्रान्तर्गत जोन- प्रथम में प्राधिकरण सचल प्रवर्तन दल, नामित पुलिस बल, कोतवाली नगर के साथ जाकर ग्राम ततारपुर, सैदपुर रोड, बुलन्दशहर में हरि उर्फ भूरा द्वारा लगभग पन्द्रह बीघा में अवैध रूप से बनायी गयी कालोनी एवं ग्राम ततारपुर, सैदपुर रोड, बुलन्दशहर पर ही गुड्डु द्वारा लगभग पन्द्रह बीघा में अवैध रूप से बनायी गयी कालोनी को मौके पर ध्वस्त किया गया। उक्त ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को नामित पुलिस बल के सहयोग से बुलन्दशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण, बुलन्दशहर के सहायक अभियन्ता व अवर अभियन्ता एवं अन्य सहायक स्टाफ की उपस्थिति में सम्पादित किया गया। ध्वस्तीकरण व सीलिंग अभियान प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डा० अंकुर लाठर के कुशल मार्गदर्शन में निरन्तर चलाया जा रहा है। प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डा० अंकुर लाठर ने जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण न करें एवं किसी अवैध कालोनी के अन्दर भूखण्ड क्रय न करें। प्राधिकरण की सचिव व सक्षम प्राधिकारी ज्योत्सना यादव द्वारा बताया गया कि ध्वस्तीकरण एवं सीलिंग अभियान अनवरत जारी रहेंगे। स्वीकृत कालोनियों की सूची प्राधिकरण की वेबसाइट www.bdabulandshahar.com पर उपलब्ध है, उक्त सूची में अंकित स्वीकृति कालोनियों के अतिरिक्त समस्त कालोनियां अनाधिकृत हैं, इस सम्बन्ध में समस्त जानकारी प्राधिकरण के हेल्पलाईन नम्बर-8191978666 पर भी प्राप्त की जा सकती है।

Please follow and like us:
Pin Share