
शिकारपुर – मेरठ बदायूं हाईवे पर दबंगों का कहर बाइक रोककर युवक के साथ की मारपीट का वीडियो वारयल वारयल वीडियो में बाइक सवार युवक के साथ कुछ दबंग मारपीट करते आ रहे नजर शिकारपुर नए रोडवेज बस अड्डे के पास का बताया जा रहा वारयल वीडियो लड़की पीटने वाले युवकों से बार-बार मना कर रही है लेकिन युवक लड़के को थप्पड़ पर थप्पड़ मार रहे है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाईवे पर स्थानीय पुलिस फैंटम और पुलिस जीप नहीं घूमती पुलिस की जीप हाईवे पर घूमती तो युवक को खुले आम कोई नहीं पीटता ।