
सिम्भावली – पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर गंगा एक्सप्रेस-वे के किनारे मिले अधजले अज्ञात शव की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार। जिनके कब्जे/निशानदेही से आलाकत्ल अवैध तमंचा सहित 02 अवैध तमंचे मय जिन्दा व खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त महिन्द्रा एक्सयूवी कार बरामद।गिरफ्तार अभियुक्तगण व मृतक आपस में परिचित थे, अभियुक्त फुरकान को संदेह था कि मृतक ने उसके भाई इरफान को फिरौती के मामले में जेल भिजवाया है तथा अभियुक्त आमिर को भी यह संदेह था कि मृतक ने उसके पीछे पुलिस लगा दी है, जिसके चलते दोनों अभियुक्तों द्वारा मृतक नासिर की हत्या कर शव को हाईवे किनारे फेंककर जला दिया था।